khata chalu karne ke liye application, PDF, Onlne
बैंक या पोस्ट ऑफिस का खाता कई दिनों तक लेंन देंन नहीं करने की वजह से अस्थाई रूप से बंद हो जाता है | इस खाते को दोबारा चालू करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन देनी पड़ती है | और 1-2 दिन में खाता पुन: चालू हो जाता है |
क्या आप भी अपने बंद बैंक खाते हो दोबारा चालू करवाना चाहते है? यदि हाँ तो आपको इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करना होगा और आपका बैंक खाता चालू हो जाएगा |
जी हाँ, बिना लेन देन की वजह से बंद हुए बैंक खाते को दोबारा चालू करवाया जा सकता है बशर्ते नीचे दी गयी प्रक्रिया को जरूर फॉलो करे |
बंद खाता दोबारा चालू करने की प्रक्रिया
लेन देन नहीं करने की वजह से बंद हुए खाते को वापस चालू करने के लिए बैंक में जाकर खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन देनी पड़ेगी जिसके साथ में बैंक पासबूक, केवाईसी डॉकयुमेंट के रूप में आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लेकर जानी पड़ेगी |
जिस शाखा में आपका खाता खुला हुआ था उस बैंक में आपको व्यक्तिगत रूप में उपस्थित हो पड़ेगा | फिर आपको बंद हुए खाते को चालू करवाने की एप्लिकेशन देनी पड़ेगी |
यदि आप खाता चालू करने की एप्लिकेशन लिखना नहीं जानते है तो कोई बात नहीं | हम यहाँ खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन लिखकर दे रहे है |
आप इस खाता चालू करने की एप्लिकेशन को पढे और इसमें नाम, बैंक का नाम, पता इत्यादि में आवश्यक बदलाव कर खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन लिखकर बैंक मैनेजर को देवे |
खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन (khata chalu karne ke liye application)
खाता खाता चालू करने की एप्लिकेशन इस प्रकार है –
सेवामें,
श्रीमान शाखा प्रबन्धक,
(बैंक का नाम यहाँ लिखे)
(बैंक शाखा का नाम यहाँ लिखे)
विषय- खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र |
महोदय,
निवेदन है कि मेरा खाता संख्या (खाता नंबर यह लिखे) आपकी शाखा में खुला हुआ है लेकिन लेन देन नहीं करने की वजह से वर्तमान में मेरा यह खाता बंद हो गया है |
अत: आपसे निवेदन है कि मेरे इस खाते को दोबारा चालू करने की आवश्यक कार्यवाही करने का श्रम करावे ताकि मैं इस खाते को प्रयोग में ले सकूँ | इस प्रार्थना पत्र के साथ मैं बैंक खाते की पास बूक की प्रति एवं आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर रहा हूँ |
संलग्न- बैंक खाते की पासबूक की प्रति एवं आधार कार्ड की प्रति
दिनांक 02.10.2023
प्रार्थी
(आपके हस्ताक्षर)
(आपका नाम)
(आपका पूर्ण पता)
(आपके मोबाइल नंबर)
इस बंद खाता दोबारा चालू करने की एप्लिकेशन के साथ में आपके खाते की पासबूक की प्रति एवं आपके आधार कार्ड की प्रति साथ में लगा देवे ताकि बैंक स्टाफ को केवाईसी मिलान एवं खाते को चालू करने में आसानी हो सके |
FAQs
प्रश्न 01- मैं एक बंद बैंक खाता फिर से कैसे खोलूँ ?
उत्तर- बैंक में जाकर बैंक खाते को चालू करने की एप्लिकेशन बैंक मैनेजर को देकर आप अपने बंद बैक खाते को फिरे से चालू कर सकते है |
प्रश्न 02- 10 साल तक बैंक खाते का उपयोग नहीं होने पर क्या होता है?
उत्तर- खाता अस्थाई तौर पर बंद हो जाता है जिसे बैंक की भाषा में खाता डोरमेट में चले जाना कहते है |
प्रश्न 03- बंद खाता चालू होने में कितना समय लगता है?
उत्तर- एक से दो दिन |
प्रश्न 04- बंद अकाउंट कैसे चालू करे ऑनलाइन?
उत्तर- बंद अकाउंट को ऑनलाइन से दोबारा चालू नहीं कर सकते | इसके लिए आपको बैंक में जाकर बैंक खाता दोबारा चालू करने के लिए एप्लिकेशन देनी पड़ेगी |
प्रश्न 05- बंद खाता चालू करने की एप्लिकेशन की पीडीएफ कहाँ मिलेगी |
उत्तर- बंद खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन की पीडीएफ यहाँ से डाउनलोड करे |